पटना के 13 केंद्र पर ‘भविष्य’ की जांच

( 3642 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 15 17:03

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के मूल्यांकन की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है. इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च से शुरू होगा. प्रदेश में 74 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. सबसे अधिक 13 मूल्यांकन केंद्र पटना में हैं.

एक दिन में जचेंगी 40 कॉपी
इंटर की परीक्षा में इस बार एग्जामिनर को एक दिन में 40 उत्तर पुस्तिका की जांच करने का निर्देश है. सुबह 10 बजे से 5 बजे शाम तक कॉपी जांच की जायेगी. हर दिन 40 कॉपी एक टीचर को जांच करनी है. इस बार ओएमआर सीट पर परीक्षा होने के कारण थ्योरी की उत्तर पुस्तिका कम अंक का है. इस कारण इस बार एक दिन में 40 कॉपी जांचने को कहा गया है. कॉपी जांच के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. 15 अप्रैल तक इंटर की उत्तर पुस्तिका की जांच कर ली जायेगी.

पहले जांच पूरी करें
समिति ने केंद्र निदेशक को निर्देश दिया है कि उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए जो भी शिक्षक रखे जायें. उनकी पूरी जांच हो. शिक्षक किस स्कूल, किस विषय और कितने साल का उन्हें अनुभव प्राप्त है. अगर गलती से किसी विषय के टीचर
को दूसरे विषय की उत्तर पुस्तिका की जांच में नाम चला जाता है, तो सूचना
तुरंत बोर्ड को दें. कॉपी जांच में लगभग 20 हजार एग्जामिनर है. जरूरत पड़ने पर यह संख्या और भी बढ़ेगी.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.