मंगल पर जीवन समर्थक 'नाइट्रोजन' की खोज

( 4357 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 15 09:03

वाशिंगटन : नासा के रोवर 'क्यूरियोसिटी' को मंगल की सतह पर पहली बार नाइट्रोजन के संकेत मिले हैं जिससे लाल ग्रह पर जीवन होने की बात और प्रामाणिक हो जाती है. नासा के क्यूरियोसिटी रोवर पर सैंपल एनालिसिस ऐट मार्स (सैम) उपकरण का इस्तेमाल कर रही टीम ने मंगल पर जमा तलछट के गर्म होने के दौरान इस ग्रह की सतह पर पहली बार नाइट्रोजन होने का पता लगाया है.

नाइट्रिक ऑक्साइड के रूप में नाइट्रोजन की पहचान की गयी है और गर्म होने के दौरान नाइट्रेट के टूटने से इसका रिसाव हो सकता है. नासा ने एक बयान में कहा, 'नाइट्रेट में एक प्रकार की नाइट्रोजन होती है जिसका इस्तेमाल जीवों द्वारा किया जा सकता है. यह खोज इस साक्ष्य को और पुख्ता करती है कि प्राचीन मंगल ग्रह पर जीवन है.'

नाइट्रोजन जीवन के सभी ज्ञात स्वरुपों के लिए आवश्यक है. इसका इस्तेमाल डीएनए और आरएनए जैसे बडे अणुओं के घटकों में होता है.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.