80 फीसदी अंक वाली छात्राओं को मिलेगी कॉलेज शिक्षा मुफ्त

( 5223 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 15 08:03

बांसवाड़ा | 12वींबोर्ड की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को सरकार कॉलेज शिक्षा मुफ्त में देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कॉलेज आयुक्तालय ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से पिछले वर्ष और इस वर्ष 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाली बेटियों की सूची मांगी है।
सरकारी कॉलेजों से पिछले वर्ष प्रवेश के दौरान प्रस्तुत की गई मार्कशीट के आधार पर 31 मार्च तक सूची बनाकर आयुक्तालय में भेजने के आदेश दिए हैं। गवर्नमेंट हरिदेव जोशी गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीआर मेघवाल ने बताया कि आयुक्तालय की संयुक्त निदेशक डॉ. अमिता गिल ने ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि इस सूचना के पीछे छात्राओं को निशुल्क कॉलेज शिक्षा की व्यवस्था सरकार करने जा रही है। हालांकि निजी कॉलेजों की बेटियों को अभी इस प्लानिंग के दायरे से बाहर रखा गया है।
लाभकेवल राजस्थान बोर्ड की बेटियों को : यदिसरकार इसी सेशन में यह योजना काे लागू करती है तो इसका लाभ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को ही मिलेगा। बांसवाड़ा जिले में करीब 1500 छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.