'सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट' ने गोरखपुर के लिए सुपरफ़ास्ट ट्रेन की मांग

( 9850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 15 08:03



मुंबई।सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलामुद्दीन मंसूरी ने सरकार और रेलवे से मांग किया है कि गोरखपुर के लिए सुपरफ़ास्ट ट्रेन शुरू किया जाय और गर्मी की छुट्टीओं में भी कुछ हॉलिडे सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाए ना की प्रीमियम ट्रेन,सुबह ट्रेन की इंटरनेट बुकिंग काउंटर बुकिंग खुलने के १० मिनट बाद शुरू की जाय, जिससे जो लोग रात- रात भर जाग कर काउंटर पर टिकट निकलते है उन्हे टिकट मिले और इंटरनेट द्वारा दलालों की काला बाज़ारी कम हो।
सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलामुद्दीन मंसूरी कहते है,"सरकार को चाहिए कि जनता को सुविधा देने के बारे में सोचे ना की केवल कमाई के बारे में टिकट का किराया बढ़ाया, सर्विस चार्ज बढ़ाया,प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाया, अब कम से कम जनता के लिए सुविधा तो बढ़ाओ।तथा यदि कोई ट्रेन मुंबई से गोरखपुर जाती है तो उसकी बुकिंग केवल मुंबई,गोरखपुर या उसके बीच के स्टेशनों पर ही उसकी बुकिंग हो ना कि दिल्ली या कोलकत्ता या कही और से। यह सिस्टम हर ट्रेन की बुकिंग पर लागू हो। जिससे आज जो लोग पूरी ट्रेनों की बुकिंग बिहार और कोलकत्ता में बैठकर कर रहे है, उसपर लगाम लगाया जा सके।"


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.