भारत को नशामुक्त करो-प्रधानमंत्री

( 5465 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 15 09:03

शिविर में स्वयंसेवकों ने भारत को नशामुक्त करने का आह्वान किया। शिक्षाविद् प्रो. अनिरुद्ध यादव ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा शक्ति का भविष्य नशे के कारण अंधकारमय बना हुआ है। समाज से अंधविश्वास, सामाजिक बुराईयों आदि को समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। एनएसएस शिविर जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा नहीं करने और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लड़ने का संकल्प भी दिलाई।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम नशा मुक्त भारत बनाने के लिए पत्र भी लिखा। कार्यक्रम अधिकारी डा. मुकेश यादव, डा. अनीता यादव, डीएवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिविर के जिला संयोजक डा. जयसिंह ने पौधरोपण करने के बाद विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को भी संबोधित किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.