16 लाख यूनिट हो गई बिजली की खपत

( 2760 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 15 09:03

बिजलीकटौती होने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है। घरों में पानी की सप्लाई समय पर नहीं हो रही। शहरों में बिजली की खपत गांवों की तुलना में ज्यादा है। पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष इन दिनों 15 प्रतिशत बिजली की खपत अधिक हो रही है।
^गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। पंखे और कूलर चलने से बिजली का उपभोग भी बढ़ा है। फिलहाल प्रतिदिन 16 लाख यूनिट बिजली की खपत है। आने वाले दिनों में खपत और बढ़ेगी। जहां तक कटौती की बात है, कई जगह रखरखाव के कार्य के चलते बिजली के कट लगाए जाते हैं। एलएसमान, एक्सईएन, जोधपुर डिस्कॉम, हनुमानगढ़.
ऊर्जा राज्यमंत्री ने विधानसभा में कहा था- प्रदेश में कट नहीं लगेंगे
ऊर्जाराज्यमंत्री पुष्पेंन्द्र सिंह ने सोमवार को विधानसभा में कहा था कि अब प्रदेश में बिजली कटौती नहीं होगी। राज्य मंत्री ने दावा किया था कि पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण बिजली की खपत कम होने से कुछ इकाइयां बंद कर दी गई थीं। उन्हें फिर शुरू किया जा रहा है। बिजली कटौती का यह मामला पर्ची के माध्यम से धोद विधायक गोरधन ने उठाया था।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.