जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

( 6437 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 15 09:03

राजसमन्द। संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आए परिवादों में से लगभग दो हजार परिवाद अभी भी लम्बित है। जिनमें से लगभग साढे चार सौ परिवाद राज्य स्तर के है। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें इसी के साथ सरकार की भामाशाह योजना के अलावा विभागीय योजनाओं से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करते हुए नियमित प्रक्रिया के कार्यो की निरन्तरता बनी रहे। यह आवश्यक है।
देथा बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रकरणों के अलावा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होनें मुख्य रूप से नाथद्वारा मंदिर विस्तार योजना के तीन चरणों में चल रहे कार्यो के संदर्भ में मंदिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जगदीश पुरोहित से जानकारी ली एवं मंदिर विस्तार योजना से संबंधित पावर पॉईन्ट प्रजेन्टेशन को भी देखा जिसमें गोवर्धन परिक्रमा के तीन किलोमीटर के मार्ग एवं उस पर पौधारोपण, दामोदरधाम, मंदिर विस्तार योजना में अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजें, श्रीनाथजी मंदिर सुरक्षा को लेकर गार्डो की व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। नाथद्वारा में दर्शनार्थियों के ठहरने सहित गणेश टेकरी के एक सौ फीट चौड़े रोड़ के विकास को लेकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं मुख्य निष्पादन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.