मैसेन्जर से पैसे भेजने की सुविधा शुरू करेगा फेसबुक

( 5032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 15 09:03

फेसबुक लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने और कारोबार का विस्तार करने में जुटा रहता है। अब वह एकदम नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहा है और यह क्षेत्र है ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का। फेसबुक ने घोषणा की है कि वह जल्दी ही अपने मैसेन्जर में पैसे भेजने की सुविधा शुरू कर देगा। शुरू में इसे अमेरिका में लागू किया जाएगा और धीरे-धीरे दूसरे देशों में लाया जाएगा। फेसबुक मैसेन्जर के जरिए धन भेजने की प्रक्रिया उतनी जटिल नहीं है जितनी महसूस होती है। किसी व्यक्ति के साथ चैट करने के लिए चैट विंडो खोलने के बाद आपको वहीं पर डॉलर के निशान वाला चिह्न दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमें पे (भुगतान करें) भी एक होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके डेबिट कार्ड का ब्यौरा मांगा जाएगा उसके बाद जिस तरह किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट में पेमेन्ट किया जाता है, वैसी छोटी सी प्रक्रिया और बस.. पहुँच गया धन आपके मित्र के पास। प्राप्तकर्ता को संदेश मिलेगा कि उसे किसी ने फेसबुक के जरिए धन भेजा है। उसे भी अपने बैंक के डेबिट कार्ड का नंबर बताना होगा और वहीं पर अकाउंट वेरीफिकेशन के बाद पैसा पहुँच गया। हो सकता है कि आपके बैंकिंग की औपचारिकताओं के कारण आपके अकाउंट में बैलेन्स दिखाई देने में दो-तीन दिन का समय लग जाए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.