रोडवेजकर्मी गए हड़ताल पर

( 3823 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 15 09:03

मेरठ : दो दिन पूर्व मोदीपुरम में छात्रों व रोडवेज सिटी बस के बीच मारपीट का मामला शुक्रवार को तूल पकड़ गया। कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के बाद रोडवेज कर्मियों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया।
गुरुवार को जेएनएनयूआरएम के तहत संचालित रोडवेज बस में मोदीपुरम में छात्र व स्टाफ बे बीच टिकट को लेकर कहासुनी हो गयी थी। बाद में यह बढ़ी और ड्राइवर विपिन कुमार व कंडक्टर संग छात्रों ने मारपीट कर दी। कंडक्टर सुशील कुमार शुक्ला ने ईटीएम मशीन व तीन हजार रुपए छीनने की तहरीर छात्र विपुल, सुधांशु व अक्षय राठी के खिलाफ दी। विपुल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दोनों छात्र फरार हो गए थे।
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी कंडक्टर के भी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी भनक लगते ही रोडवेज कर्मियों में रोष फैल गया और उन्होंने बैठक कर हड़ताल की घोषणा कर दी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.