स्व. मूलसिंह दोहट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

( 8427 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 15 07:03

स्व. मूलसिंह दोहट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज जैसलमेर, स्व. मूलसिंह दोहट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, आरसीए उपाध्यक्ष विमल शर्मा, कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेशपाल सिंह, समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना, भंवरसिंह साधना व मुकेश गज्जा ने दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए। सभी संभागियों ने दो मिनट का मौन रखा। तत्पश्चात हरिसिंह लुद्रवा ने जिला प्रमुख अंजना मेघवाल को शाल ओढाकर व कुम्प सिंह लुद्रवा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसी कडी में आरसीए उपाध्यक्ष विमल शर्मा को मंयक भाटिया ने माला व साफा पहनाया एवं गिरधरसिंह व दिनेशपाल सिंह को भी खींम सिंह ने साफा पहनाया एवं नरपत चौधरी ने माला पहनाई, भंवरसिंह सांधना को ललित शर्मा ने साफा व दिनेश सिंह ने माला पहनाई, विक्रमसिंह नाचना को हडवंतसिंह ने साफा व मुकेश रूपसी ने माला पहनाई, मुकेश गज्जा को तनेसिंह ने साफा व धारसिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने खिलाडयों को अनुशासन से खेलने व खेल भावना बनाए रखने को कहा तथा भविष्य में क्रिकेट विकास से संबंधित हर कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया। आरसीए उपाध्यक्ष विमल शर्मा ने जैसलमेर क्रिकेट से निकले खिलाडी जिन्होंने आगे एनसीए केम्प व राजस्थान की अंडर - तक गए खिलाडयों का उत्साह बढाते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्रिकेट संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत करवाया। दिनेशपाल सिंह ने खेल के साथ शिक्षा को भी बढाते हुए खिलाडयों को प्रोत्साहित किया। विक्रमसिंह नाचना ने खेल को नशा मुक्त रखने के लिए खिलाडयों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। मदन सिंह राजमथाई ने मंच का संचालन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
एनीसी ने जीता उद्घाटन मैच
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एसीसी क्लब व चांधन इलेवन के बीच मैच खेला गया। टास जीकर चांधन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए द्ग ओवर में रन बनाए। सुभान खान ने रन बनाए। एनसीसी के युवराज ने रन देकर विकेट लिए। एनसीसी ने मात्र् ओवर में विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इमरान ने नाबाद रन व अकरम ने रन का योगदान दिया। शनिवार सुबह बजे रूपसी व पुलिस लाइन के मध्य तथा शाम बजे इण्डियन वरियर्स तथा फ्रेंडस के बीच मैच होगा।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.