राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम

( 7026 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 15 06:03

जैसलमेर, स्वर्णनगरी जैसलमेर में राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष में आगामी 30 मार्च, सोमवार को रात्र् 8 बजे से 9.30 बजे तक सोनार दुर्ग स्थित अखेप्रौल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। सांस्कृतिक संध्या के दौरान कलाकारों द्वारा भव्य एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर जैसलमेर एन.एल. मीना ने जिले के समस्त जिलावासियों से अपील की है कि वे 30 मार्च, सोमवार को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी गरिमामय उपस्थिति से अहम भूमिका निभावें एवं इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें।
जिला कलक्टर द्वारा जारी अपील के अनुसार राजस्थान दिवस 2015 के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने प्रस्तावित थे लेकिन विगत दिनो राज्य में हुई बेमौसम बारिश एवं अन्य प्रतिकूलताओं से राज्य स्तर पर बडी मात्र में हुई फसल खराब के कारण अनेक कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए है तथा अब राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर प्रतीकात्मक रूप में एकमात्र् यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.