बिना कारण अलार्म जंजीर खीचकर रेल रोकने वालों के खिलाफ अभियान

( 12927 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 15 06:03

जोधपुर, रेल मंड़ल पर बिना उचित कारण अलार्म जंजीर खींचकर रेल रोकने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है । रेलवे सुरक्षा बल तथा वाणिज्य विभाग द्वारा चलाये जाने वाले इस विशेष अभियान में रेलवे सुरक्षा , समयपालन तथा संरक्षा सुनिश्चित करने के लिये , बिना उचित व पर्याप्त कारण के ट्रेन की अलार्म जंजीर खींच कर रेल रोकने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार बिना उचित कारण जंजीर खींचने के कारण रेलगाड़ियों के संचालन में बाधा उत्पन्न होती है तथा अन्य यात्रियों को असुविधा होती है । इस प्रवृति पर अकुंश लगाने के लिए जोधपुर मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल व वाणिज्य विभाग द्वारा 28 मार्च 2015 से अभियान शुरु किया जा रहा है। अभियान में बिना उचित कारण जंजीर खींचने, रेलगाड़ी की छत पर यात्रा करने, बिना उचित टिकट यात्रा करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी ।
रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर रेल मंडल की तरफ से चेतावनी दी गई है कि बिना उचित व पर्याप्त कारण के ट्रेन की अलार्म जंजीर खींच कर रेल रोकने वालों के खिलाफ सतत्‌ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । अत: ट्रेन संचालन में बाधा नहीं पहुंचाए। यह अभियान जारी रहेगा साथ –साथ ही छत व पायेदानों पर यात्रा नही करें ,ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। इसका उल्लघंन करता हुए पाये जाने पर दण्डित किये जाने का प्रावधान है ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.