शक्तिरूपा 301 कन्याओं का पूजन

( 12649 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 15 17:03

शक्तिरूपा 301 कन्याओं का पूजन उदयपुर / नारायण सेवा संस्थान की ओर स शुक्रवार को मानव मन्दिर परिसर प्रांगण में चैत्री दुर्गाष्ठमी पर 301 निःशक्त कन्याओं का महापूजन संस्थान संस्थापक-चेयरमैन प*श्री कैलाश मानव व सह संस्थापिका श्रीमती कमला देवी अग्रवाल के सानिध्य में किया गया। ये सभी कन्याएं पूर्व पोलियोग्रस्त (जन्मजात विकलांग) थी और इनके निःशुल्क ऑपरेशन नवरात्र के दौरान संस्थान में सम्पन्न हुए। इस दौरान कन्याओं के अभिभावक भी उपस्थित थे।


देवी शक्ति स्वरूपा इन कन्याओं के पूजन से पूर्व संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल, पलक, महर्षी तथा रोगियों के परिजनों ने हवन कर माता का आव्हान किया। इस अवसर पर संस्थान संस्थापक श्री कैलाश ’मानव’ ने कहा कि परिवार और समाज में बेटा-बेटी में बिना भेदभाव किये उन्हें संस्कारित किया जाए। बेटियों की उपेक्षा का ही परिणाम है कि कन्या भ्रूण हत्या और महिला उत्पीडन की घटनाएं बढ रही है। इस प्रवृति को रोकना होगा। इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।
ओढाई लाल चुनर ः संस्थान निदेशक श्रीमती वंदना अग्रवाल व अतिथियों ने विशाल पाण्डाल में सजी धजी चौकियों पर बिराजित कन्याओं को लाल चुनर ओढाई और नेवेद्य रूप में हलवा पूरी और भीगे हुए चने परोसे व अन्य उपहार भेट किए। संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित अथितियों व जन समुदाय का स्वागत करते हुए कहा कि इस अनुष्ठान का उद्देश्य समाज में बेटियों को बचाकर देश को बचाने का संदेश देना है।
108 दीपकों से आरती ः माता दुर्गा की विशाल मंच पर स्थापित प्रतिमा और शक्ति स्वरूपा कन्याओं की संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल, श्रीमती कमला देवी अग्रवाल, श्रीमती वन्दना अग्रवाल, श्रीमती यशोदा पणिया, श्री दिलीप चौहान, श्रीमती जया भल्ला एवं वर्षा जैन ने 108 दीपकों से आरती की और माता से इन कन्याओं के शीघ्र ही अपने पांव पर खडा होकर चलने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन श्री महिम जैन ने किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.