77 चारा डिपों और स्वीकृत

( 4691 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 15 16:03

जैसलमेर, अभाव की स्थिति में पशुपालकों के पशुधन को चारा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिले में 77 चारा डिपों खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं अन्य संस्थाओं को निर्देशत किया है कि वे इन चारा डिपों का संचालन शीघ्र ही प्रारम्भ कर रियायती दर पर पशुपालको को चारा उपलब्ध करावें।
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि फतेहगढ तहसील में 17 चारा डिपों स्वीकृत किए है इसमें ग्राम सतों, तेजरावा, बईया, झिनझिनयाली, छतांगढ, देवडा, चेलक, अडबाला, कोटडी, कुण्डा, लखा, भाखरानी, नरसिंगों की ढाणी, सितोडाई, कपूरिया, सांकड व फतेहगढ है। इसी प्रकार तहसील पोकरण में 25 चारा डिपों स्वीकृत किए है इसमें गांव गोमट, लौहारकी, छायण, रामदेवरा, जालोडा पोकरणा, लाठी, मदासर, नोख, जालूवाला, टावरीवाला, मोडरडी, धौलिया, अवाय, चिन्नू, पांचे का तला, सांकडा, खेतोलाई, टावरीवाला, सांकडा, छायण, पोकरण, बोडाना, खेतोलाई, ओढाणियां व पोकरण शहर है। इसी प्रकार तहसील जैसलमेर में 34 चारा डिपो स्वीकृत किए है इसमें गांव बासनपीर जूनी, बरमसर, देवा, बोहा, काठोडी, पारेवर, सम, शाहगढ, हमीरा, बबरमगरा तोताराम की ढाणी, खुईयाला, बीदा, रामगढ, दव, सिपला, लूणार, सियाम्बर, बांधा, राघवा, अमरसागर, खींवसर, रूपसी, मोकला, खुहडी, रेवन्तसिंह की ढाणी, नेहडाई, डेढा, पूनमनगर, करणोद, डाबला, दामोदरा, रायमला, सुल्ताना व थईयात है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.