पार्षद द्वारा धरना

( 5519 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 15 15:03

सफाई निरीक्षक नहीं दे रहा जवाब

बाडमेर, वार्ड संख्या 18 के पार्षद दिलीपसिंह गोगादे ने बताया कि सोमवार 23 मार्च को दिये जाने वाले धरने के संबंध में नगर परिषद आयुक्त व सभापति को सूचित किया गया। पार्षद ने बताया कि जहां एक ओर स्वच्छता अभियान चल रहा है उसी के संबंध में कई बार आयुक्त व सभापति को वार्ड में सफाई व कचरे के ठेर को हटाने के लिये बार-बार कहा गया फिर भी वार्ड की स्थति जस की तस है। आयुक्त व सभापति को जो भी पत्र् दिया जाता वो आगे अग्रेषित सफाई निरीक्षक अशोक शर्मा को कर देते है लेकिन सफाई निरीक्षक अशोक शर्मा को भी पिछले दिनों में कई बार मिलकर भी इस बाबत बताया गया। फोन द्वारा कई मर्तबा कॉल रिसिव नहीं करते, कभी रिसीव करते है तो जवाब सही ढंग से नहीं दिया जाता।
आज कार्यालय में मिलकर सूचित किया गया तो पार्षदों के सामने गाली-गलोच किया तथा काम करने से इंकार कर दिया गया। शायद कम उम्र का पार्षद होने का नाजायज फायदा नगर परिषद के सफाई निरीक्षक अशोक शर्मा उठा रहे है। वार्ड वासियों द्वारा मुझे सलाह देने व आगाह करने पर मेरे द्वार नगर परिषद सफाई निरीक्षक अशोक शर्मा को निवेदन किया था लेकिन मुझे आज तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है आज एक जनप्रतिनिधि के साथ एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऐसा बर्ताव किया गया तो आम आदमी के साथ ये कैसा व्यवहार करते होगें। इस सम्पूर्ण घटनाक्रम से आहत होकर पार्षद दिलीपसिंह गोगादे द्वारा सोमवार 23 मार्च को नगर परिषद कार्यालय के सामने वार्डवासियों के साथ सफाई निरीक्षक के द्वारा एक जनप्रतिनिधि के साथ घटिया बर्ताब करने के विरोध में धरना दिया जायेगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.