सरपंच के खिलाफ फर्जी दस्तावेज लगाने की जांच

( 11317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 15 11:03

फर्जी दस्तावेजपेश कर सरपंच का चुनाव जीतने वाली ओलनाखेडा पंचायत की सरपंच के विरुद्ध केस दर्ज होने के बाद आमेट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सरपंच शारदा कुमावत पत्नी पारसमल कुमावत निवासी सारणियाखेड़ा के खिलाफ पराजित प्रत्याशी रीना कुमावत ने केस दर्ज कराया था। इसमें आरोप है कि ओलनाखेड़ा सरपंच शारदा कुमावत ने साल 2000 में आमेट तहसील के भगवानपुरा गांव के राउप्रावि से 16 मई 2000 को पांचवीं कक्षा पास की थी। जबकि शारदा ने करीब 14 साल बाद भारतीय विद्यार्थी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली द्वारा जारी आठवीं पास का प्रमाण पत्र लगाया है।
इस प्रमाण पत्र के अनुसार शारदा द्वारा दी गई आठवीं का परीक्षा केंद्र रीजनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कोटा रहा। इधर, इस संबंध में एएसआई एवं जांच अधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि रीना कुमावत द्वारा दर्ज प्रकरण में जांच जारी है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.