राजस्थान दिवस पर होगीजोधपुर में मैराथन दौड

( 8380 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 15 08:03

जोधपुर। राजस्थान दिवस पर तीस मार्च को जिला प्रशासन की ओर से मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा।
नोडल अधिकारी ए डी एम तृतीय एम एल नेहरा ने बताया कि मैराथन दौड 3॰ मार्च को प्रातः सात बजे बरकतुल्लाह खंा स्टेडियम से शुरू होगी। यह दौड पंाचवी रोड, जालोरी गेट, सोजती गेट होते हुए उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ऋमशः ग्यारह हजार, सात हजार एवं तीन हजार रूपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगें।
उन्होंने बताया कि मैराथन दौड में आम नागरिक भाग ले सकगे। इच्छुक प्रतिभागी अपने नाम ए डी एम तृतीय कार्यालय में निःशुल्क पंजीकृत करवा सकते है। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष व महिला वर्ग के विजेताओं को दौड संपन्न होने के पश्चात उम्मेद राजकीय स्टेडियम में पारितोषिक दिए जाएंगे। इसके अलावा राजस्थान दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता-उप विजेता को भी नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगें।

अपेक्स भारती और श्री आदर्श प्रेरणा पब्लिक स्कूल के छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी
जोधपुर । यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘यातायात शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत 26 मार्च को अपेक्स भारती सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पी.डब्लु.डी. चौराहा के पास जोधपुर एवं श्री आदर्श प्रेरणा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय सुभाष चौक जोधपुर में अलग-अलग यातायात शिक्षा कार्यक्रम आयोजित कर दोनों विद्यालयों के लगभग 8॰॰ विद्यार्थियों को कांस्टेबल हनुमानसिंह राजपुरोहित 12॰1 द्वारा यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात, जोधपुर कैलाशदान जुगतावत ने बताया कि यातायात शिक्षा कार्यक्रमों में भारत में प्रतिवर्ष होने वाली सडक दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा दुर्घटनाओं के कारण होने वाली स्थाई विकलांगता एवं मौतों के आंकडे बताने के साथ इन दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किये जाने वाले उपाय एवं सुझाव बताये। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों की शत-प्रतिशत पालना करने का संकल्प दिलाया। विद्यार्थियों को विशेषकर यातायात संकेत एवं सडक संकेतकों की जानकारी दी। एक विद्यार्थी का जीवन अपने परिवार, समाज व देश के लिये कितना महत्वपूर्ण है जिसकी विस्तार से समझाईश की। व्याख्यान में पैदल यात्री, साईकिल चालक, दुपहिया वाहन चालक तथा चार पहिया वाहन चालकों क कर्तव्य, सडक शिष्टाचार सम्बन्धी जानकारी दी।
स्कूलों में संचालित होने वाली बालवाहिनी के बारे में बनाये गये नियमों सम्बन्धी जानकारी दी तथा बालवाहिनियों के चालकों से यातायात नियमों की पूर्ण पालना करवाने हेतु विद्यालयों के यातायात वार्डन की पूर्ण जिम्मेदारी बताई। समय-समय पर विद्यालयों में आयोजित होने वाली अभिभावकों की मिटिंग के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों को अपने बच्चों को यातायात नियमों की पूर्ण पालना करवाने हेतु समझाईश करने जिम्मेदारी सौंपी। दोनों विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पैम्पलेट व पोस्टर वितरित किये। यातायात शिक्षा के साथ-साथ ‘‘जीवन बचाओ अभियान’’ (सडक दुर्घटना के दौरान की जाने वाली त्वरित कार्यवाही) एवं नशा मुक्ति अभियान विशेषकर समाज में फैल रहे ‘‘स्मैक’’ के नशे से उत्पन्न होने वाले दुष्परिणामों तथा इसे रोकने संबंधी सुझाव बताये गये।
दोनों विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपेक्स भारती सी.सै. स्कूल के प्रधानाचार्य शिवराम चौधरी एवं श्री आदर्श प्रेरणा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बलविन्द्रसिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने का विश्वास दिलाते हुए यातायात पुलिस के इस प्रेरणादायक जागरूकता कार्यऋम की प्रशंसा के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.