जोधपुर का काला पानी बाड़मेर के लिए बना सजा

( 34783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 15 08:03

जोधपुर का काला पानी बाड़मेर के लिए बना सजा बाड़मेर/बालोतरा। जोधपुर जिले की सीमा पर बसे बालोतरा उपखंड के डोली गाँव पिछले सात आठ वर्षो से एक अजीब समस्या से ग्रसित है। जोधपुर जिले के कल कारखानों से निकलने वाला प्रदूषित पानी जोजरी नदी में होता हुआ डोली गाँव में आ जाता है। डोली गाव के आगे जोजरी का रास्ता विलुप्त है जिस कारन इस नदी की लीक में जोधपुर से बहकर आने वाला प्रदुसित पानी डोली गाव में पसर जाता है। गाव के चारो और प्रदुसित पानी का सेलाब है। प्रदुसित पानी के कारन खेत बंजर हो गए है। गाव के कुओ व तालाबों में भी प्रदुसित पानी घुल गया है। डोली के निवासियों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।


ऐसा क्या गुना किया इन गांव वासियों ने जो जोधपुर के बड़े खारखानो का काला पानी इस किसानो के लिए काले पानी की सजा बन चूका हैं इस पुरे क्षेत्र में खेत खेती करने लायक नही रहे जिधर भी देखो उधर सिर्फ जमीन का सीना टुकड़े टुकड़े में तब्दील हो गया हैं। इस प्रदूषित पानी के अंदर आने वाले हानिकारक रसायन से जमीन पर इतना असर हो रहा हैं की पानी सूखने के बाद जमीन पर पूरी परत पर जैसे किसीने जगह जगह से चीरे लगाकर जमीन को टुकड़ो में कटिंग कर रखा हो इस खतरनाक प्रदूषित पानी से किसानो के खेत ही नही बल्की परिवार भी कई भयंकर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं अगर समय रहते इस काले पानी की समस्या पर काबू नही पाया तो आने वाले समय में इस क्षेत्र के किसान और इनके परिवार भयंकर समस्या से ग्रसित होकर मुश्किल हालातो में जीने को मजबूर हो जायेंगे।
आगे भी बाड़मेर के लोगो ने कई बार कारवाही की मांग की पर थोड़े दिनों के बाद वापस वही समस्या इस क्षेत्र के कई गांव इस पानी की समस्या से ग्रसित हैं । बाड़मेर जोधपुर राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 112 इस क्षेत्र से होकर गुजरता हैं इस मुख्य राजमार्ग के अलावा जोधपुर जाने के लिए दूसरा कोई विकल्प नही हैं। इस राजमार्ग से बाड़मेर जिले के साथ बालोतरा क्षेत्र के बीमार और इमरजेंसी केस को जोधपुर रैफर करने के दौरान एंबुलेंस के द्वारा जोधपुर जाने का यही रास्ता हैं। कई बार बारिस के समय इस प्रदूषित पानी के साथ बरसाती पानी की आवक ज्यादा होने से मार्ग दो दो तीन तीन दिन अवरुद्ध रहता हैं जिससे इलाज के लिए जोधपुर जाने वाले मरीजो की कई बार मौत भी हो जाती हैं। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नही किया तो बारिस के समय हालात और भी ज्यादा ख़राब हो सकते हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.