"गेम है जिसमें हार जीत होती रहती है -संजीव गुप्ता

( 8445 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 15 08:03

ग्लोबल एडवर्टाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता का ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का रोमांचक टूर

"गेम है जिसमें हार जीत होती रहती है -संजीव गुप्ता मुम्बई।ग्लोबल एडवर्टाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हुए सेमी फाइनल क्रिकेट मैच देखने तथा साथ-साथ घूमने और कंपनी के मार्केटिंग और बिज़नेस टूर पर गए थे। लेकिन भारत की हार से उनको काफी निराशा हुई। संजीव गुप्ता कहते है," गेम है जिसमें हार जीत होती रहती है और खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए। लेकिन भारत की बैटिंग काफी निराशा जनक थी, यदि मुकाबला करके हारते तो दुःख कम होता लेकिन उनका प्रदर्शन निराशा जनक रहा। लेकिन हमेशा हमारी टीम ही जीते ऐसा नहीं हो सकता है।"
वैसे संजीव गुप्ता ने सिडनी में हेलीकॉप्टर की सैर की तथा वहाँ के ओपेरा हाउस , हार्बर ब्रिज, दी रॉक्स, रॉयल बोटनिक गार्डन, बोंडी बीच इत्यादि को देखा और घुमा, जिसे काफी इंजॉय किया और कुछ बिज़नेस का भी काम किया। इस के बारे में वे कहते है," सिडनी में घूमने के लिए काफी अच्छी-अच्छी जगह है। लोगों को यहाँ घूमना चाहिए। और यहाँ कई प्रकार के बिज़नेस का काफी स्कोप है।"
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.