क्वालीफाइंग मुकाबले के दूसरे राउंड में पहुंचा भारत

( 6694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 15 11:03

भारत ने 2018 फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल क्वालीफाइंग राउंड वन सेकंड लेग मैच में गोल रहित ड्रॉ खेला लेकिन कुल 2-0 के स्कोर से भारत दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर गया।

भारत ने 12 मार्च को पहले लेग मैच में नेपाल को 2-0 से हराया था। वहीं, गुवाहाटी में पहले लेग से पहले भारत फीफा रैंकिंग में 173वें पायदान पर था।

लेकिन भारत को उम्मीद है कि नेपाल पर मिली एक जीत और ड्रॉ से वह अगले महीने रैंकिंग में ऊपर आ जाएगा।

राउंड टू क्वालीफिकेशन मुकाबला अगले साल 29 मार्च और 11 जून के बीच खेला जाएगा। ग्रुप विजेता और राउंड टू के चार बेस्ट उपविजेता 2018 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफिकेशन के फाइनल राउंड में जगह बनाएंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.