SC का दरवाजा खटखटाया मनमोहनसिंह

( 5472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 15 09:03

नयी दिल्ली । कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में निचली अदालत द्वारा तलब किये जाने के आदेश के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। यह मामला उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला की कंपनी ङ्क्षहडाल्को इंडस्ट्रीज को ओडिशा के तालाबिरा में कोयला ब्लॉक आवंटित करने में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है। डॉ. ङ्क्षसह उस वक्त कोयला मंत्रालय भी संभाल रहे थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने गत 11 मार्च को डॉ. ङ्क्षसह, बिरला, पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख और तीन अन्य को आठ अप्रैल को आरोपी के रूप में अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। अदालत ने इन सभी को आपराधिक साजिश रचने, विश्वास तोडऩे और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के आरोपों के तहत तलब किया है। निचली (शेष पेज 8 पर)
अदालत के तलब आदेश को निरस्त करने संबंधी डॉ. ङ्क्षसह की याचिका की सुनवाई इसी सप्ताह हो सकती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.