जगदीश टाइटलर को क्लीनचिट

( 7718 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 15 09:03

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को क्लीनचिट दे दी है। सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जांच एजेंसी ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट लगाते हुए कहा है कि टाइटलर के खिलाफ उसे कोई सबूत नहीं मिले हैं।
कांग्रेस नेता पर 1984 में सिख विरोधी दंगा भडकाने का आरोप है। सूत्रों के (शेष पेज 8पर) अनुसार, सीबीआई ने टाइटलर को गत दिसम्बर में ही क्लीनचिट दे दी थी। साथ ही इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट भी दाखिल की जा चुकी है।
गौरतलब है कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे शुरू हुए थे। इसमें बड़ी संख्या में सिख मारे गए थे और उनके घर-बार लूट लिये गए थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.