नरेंद्र मोदी नौ से 16 अप्रैल तक विदेश यात्रा पर

( 2695 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 15 09:03

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ से 16 अप्रैल तक फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यूरोप और कनाडा की यह पहली यात्रा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन और सचिव (पश्चिम) नवतेज सरना ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी की यात्रा के कार्यक्रम का ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की राजधानियों के अलावा एक-एक अन्य शहर का भी दौरा करेंगे। जर्मनी में वह राजधानी बर्लिन के अलावा हनोवर जाएंगे। फ्रांस और कनाडा की यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अकबरुद्दीन ने बताया कि प्रधानमंत्री नौ अप्रैल की शाम फ्रांस पहुंचेंगे। अपने तीन दिन के प्रवास के दौरान वहां के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद, अन्य नेताओं और भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। मोदी 12 अप्रैल को (शेष पृष्ठ ८ पर) जर्मनी के शहर हनोवर पहुंचेंगे और चांसलर एंगेला मर्केल के साथ हनोवर मैसे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। भारत इस महोत्सव में साझेदार देश है। वह सुश्री मर्केल के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। उनका भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने का भी कार्यक्रम है। मोदी 12 से 14 अप्रैल तक कनाडा में रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह बिजनेस समुदाय को संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.