आगामी सत्र में तंत्र सुधरा हुआ दिखाई देगा-वासुदेव देवनानी

( 7784 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 15 09:03

एक निश्चित तिथि तक अगर कोई अध्यापक पदोन्नति पर ज्वाइन नहीं करता है तो उनकी पदोन्नति रद्द मानी जाएगी

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि एक निश्चित तिथि तक अगर कोई अध्यापक पदोन्नति पर ज्वाइन नहीं करता है तो उनकी पदोन्नति रद्द मानी जाएगी। देवनानी ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि राज्यभर में मई-जून में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में पदों का समानीकरण होगा जिससे पदों को भरने का प्रयत्न किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी सत्र में तंत्र सुधरा हुआ दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि विभाग में कई पद खाली है जिसे भरने की प्रक्रिया जारी है। इसी माह 12 हजार व्याख्याताओं के पदों को भरने जा रहे है जिनमें 7 हजार 741 पद डीपीसी के माध्यम से तथा 4 हजार 10 पद आरपीएससी के माध्यम से भरे जा रहे है। इससे व्याख्याताओं की पदों की कमी को राज्यभर में दूर करने का प्रयत्न किया जाएगा। तृतीय श्रेणी अध्यापकों की कमी के बारे में उन्होंने बताया कि पंचायतराज से सेटअप परिवर्तन से 60 हजार तृतीय ग्रेड अध्यापक में तथा 8 हजार द्वितीय ग्रेड अध्यापक शिक्षा विभाग को मिल पायेंगे । उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा एक अप्रैल 2015-16 की डीपीसी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी जिससे राज्य में वरिष्ठ अध्यापक की कमी को दूर किया जाएगा। देवनानी ने बताया कि वर्ष 2012-13 में अध्यापकों की पदोन्नति हुई लेकिन उन्होंने बिना विभाग को सूचित किए ज्वाइन नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर अब कोई अध्यापक अपनी पदोन्नति पर निश्चित तिथि तक ज्वाइन नहीं करेगा तो उसकी पदोन्नति रद्द कर दी जायेगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.