गरीब-दलित परिवारों को जन-धन योजना

( 4036 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 15 10:03

पूर्वी बारीनगर पंचायत कार्यालय भवन में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने एक बैठक की। बैठक के माध्यम से उन्होंने तमाम जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रवासियों को हरसंभव विकास का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सूबे में बेरोजगारी दूर करने सहित गरीब-दलित परिवारों को जन-धन योजना से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास जारी है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के नाम पर भले ही विपक्ष राजनीतिक रोटी सेंकने के प्रयास में लगा हुआ है, लेकिन यह बिल पूरी तरह किसानों के हित में है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की किसान हित की सोच इसमें शामिल है। इससे किसान को जमीन का डेढ़ गुणा मुआवजा सहित प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी का भी प्रावधान है। एमएलसी ने कहा कि केन्द्र सरकार की नजर में विकास पहली प्राथमिकता है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.