डोप पॉजिटिव खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर पांच

( 3626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 15 10:03

नई दिल्ली केरल में हुए नेशनल गेम्स में डोप पॉजिटिव खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। डोप में फंसने वाली पांचवीं खिलाड़ी भी महिला है। नेशनल गेम्स में 75 किलो में रजत पदक जीतने वाली मणिपुर मूल की चंडीगढ़ की वेटलिफ्टर मंगते पी काम एक नहीं बल्कि पांच स्टेरायड के लिए डोप में पॉजिटिव पाई गई हैं। खास बात यह है कि नेशनल गेम्स में डोप में फंसने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच सकती है।
नाडा की ओर से लिए गए मंगते के मूत्र सैंपल में स्टेरॉयड नारएंड्रोस्टोरॉन तो पाया ही गया है। साथ ही उनका टेस्टोस्टोरॉन स्तर भी ज्यादा निकला है। यही नहीं तीन स्टेरायड ऐसे पाए गए हैं जिनके नामों का खुलासा एनडीटीएल भी नहीं कर पाई है। मंगते जूनियर स्तर पर देश की बड़ी लिफ्टर रह चुकी हैं। उन्होंने जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.