'ड्यूल सिम की राजधानी' कैसे बन गया नाईजीरिया

( 6894 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 15 09:03

नाईजीरिया आजकल दुनिया में ड्यूल सिम मोबाइल फोनों की राजधानी के नाम से मशहूर हो चला है। नाईजीरिया में पिछले साल के अंत तक करीब 14 करोड़ मोबाइल कनेक्शन थे जिनमें से दो तिहाई ड्यूल सिम (दो सिम कार्ड वाले) थे। नाईजीरिया के बाद बांग्लादेश (63), तंजानिया (58), ग्वाटेमाला (57), अल सल्वाडोर (57) और होंडुरास (56) का नंबर आता है। अड़तालीस फीसदी के साथ भारत दसवें नंबर पर है।

तो क्या इसका अर्थ यह लगाया जाए कि नाईजीरिया के दूरसंचार उपभोक्ता बहुत टेक्नो सैवी हैं? नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। असल में वहाँ दूरसंचार नेटवर्कों पर सिग्नलों की स्थिति इतनी खराब है कि कहा नहीं जा सकता किस जगह पर कौनसे नेटवर्क का सिग्नल मिलेगा। ऐसे में दो नेटवर्क कनेक्शन साथ हों तो कम से कम एक तो मिल ही जाएगा! दो अलग-अलग मोबाइल फोन लेकर चलने से बेहतर है, दो सिम वाला एक ही मोबाइल फोन।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.