फॉलिक एसिड से आघात का खतरा कम

( 6149 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 15 07:03

हाइपरटेंशन की दवा एनालाप्रिल के साथ फॉलिक एसिड का सेवन सिर्फ एनालाप्रिल के अकेले सेवन की अपेक्षा पहले आघात के खतरे को कम कर सकता है।
चीन में हुए एक अध्ययन से यह बात सामने आई है। द जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (जेएएमए) में प्रकाशित इस अध्ययन में पाया गया है कि आघात की संभावना फॉलिक एसिड के सेवन से कम हो सकती है।
इसमें चीन में उच्च रक्तचाप से पीड़ित 20,000 वयस्कों पर अध्ययन किया गया, जिन्हें कभी आघात या हृदयाघात की समस्या नहीं हुई थी। बीजिंग स्थित पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल के योंग हुओ और उनके सहयोगियों ने अध्ययन में हिस्सा ले रहे लोगों को फॉलिक एसिड और एनालाप्रिल या फिर सिर्फ एनालाप्रिल का अकेले सेवन करने दिया। विश्लेषण में पाया गया कि एनालाप्रिल-फॉलिक एसिड के सेवन करने वाले लोगों में इसेमिक आघात का खतरा 2.8 फीसदी की तुलना में 2.2 फीसदी रह गया था और कार्डियोवैस्कुलर, हॉर्ट अटैक और आघात से होने वाली मौत का खतरा 3.9 फीसदी से घटकर 3.1 फीसदी रह गया था।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.