जयपुर में लाठीचार्ज की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने

( 3295 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Mar, 15 17:03

उदयपुर। जिला कलेक्ट्री पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज सुबह राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य सेवक के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कल जयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की।
राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में अप्रात्याशित बढ़ोतरी को लेकर उदयपुर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्ट्री पर धरना दिया, जिसमें कांग्रेस के शहर और देहात के कई नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा विद्युत दरों में बढ़ोतरी की निंदा की गई। मुख्य सेवक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार विद्युत कंपनियों की चोरी और छीजत रोकने में बिलकुल असमर्थ है। बिजली की बढ़ी दरों से गरीब किसान और आम आदमी की कमर टूट जाएगी। ज्ञापन में मुख्य सेवक से मांग की गई है कि भाजपा सरकार द्वारा लिया गया जन विरोधी फैसला वापस लिया जाए। इसके साथ ही कल जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की गई। इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, कांग्रेसी नेता दिनेश श्रीमाली, गणेश राजोरा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.