राष्ट्रपति के जोधपुर पहुंचने पर राज्यपाल ने अगवानी कर किया स्वागत

( 8757 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Mar, 15 08:03

राष्ट्रपति के जोधपुर पहुंचने पर राज्यपाल ने अगवानी कर किया स्वागत जोधपुर । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मंगलवार शाम जोधपुर पहुंचे। वायुसेना क्षेत्र के हवाई अड्डे पर राज्यपाल कल्याणसिंह ने उनकी अगवानी की और पुष्प गु*छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति के भारतीय वायुसेना के वायुयान से जोधपुर आगमन पर राज्यपाल कल्याणसिंह के अलावा राज्य सरकार के उद्योग मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, महापौर घनश्याम ओझा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ए.मुखोपाध्याय, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन अजीत कुमार सिंह, वायुसेना अध्यक्ष- अरूप राहा, एयर कमाण्डोर ए ओ सी एस.के.विधाते, सेना के लेफ्निेट कोर कमाण्डर बॉबी मैथ्यूज, जिला कलक्टर डा॰ प्रीतम बी. यशवंत, पुलिस महानिरीक्षक सुनीत दत्त, पुलिस आयुक्त अशोक राठौड ने उनको बुकें भेंट स्वागत किया। केन्द्रीय ऊन बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, डिप्टी चीफ प्रोटोकॅाल अधिकारी मनोज शर्मा ने भी उनका स्वागत किया।- राष्ट्रपति हवाई अड्डे से सर्किट हाऊस पहुंचे । राष्ट्रपति बुधवार को सुबह दस बजे वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले समारोहिक परेड समारोह में 21 स्क्वाड्रन एवं 116 हेलिकोप्टर यूनिट को प्रेसिडेंशियल स्टेण्डर्ड प्रदान करेंगे। इस समारोह के पश्चात राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


साभार : देवीसिंह बडगूजर


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.