दूसरे चरण की कोयला ब्लॉक नीलामी आज से

( 4822 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Mar, 15 08:03

दूसरे चरण की कोयला ब्लॉक नीलामी आज से नई दिल्ली । कोयला ब्लॉक नीलामी का दूसरा चरण बुधवार से शुरू हो रहा है। दूसरे चरण के तहत उत्पादन के लिए तैयार कोयला ब्लॉक की नीलामी की जाएगी। नीलामी की प्रक्रिया अगले सप्ताह तक चलेगी।
दूसरे चरण की नीलामी के लिए फिलहाल कोयला मंत्रालय की तरफ से 15 ब्लॉक की सूची जारी की गई है। यह नीलामी 25 फरवरी से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कानूनी विवाद की वजह से नीलामी की अवधि बढ़ानी पड़ी।
दूसरे चरण की नीलामी के लिए 80 कंपनियां दौड़ में हैं। पहले चरण की नीलामी से राज्य सरकार को अगले 30 साल में 1.09 लाख करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। कोयला मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक बुधवार को झारखंड स्थित चार कोयला ब्लॉक को नीलामी के लिए रखा जाएगा। बुधवार की नीलामी में अदाणी पावर, जेएसडब्ल्यू, सेल व बाल्को जैसी कंपनियां शामिल हो सकती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.