श्री राधे गुरु माँ के जन्मदिन के अवसर पर

( 30429 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 12:03

सुप्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी,साधना सरगम,सपना अवस्थी,सुरेश वाडेकर,पामेला जैन द्वारा भव्य विशाल 'माँ भगवती जागरण' ३ मार्च २०१५ को मुम्बई में

श्री राधे गुरु माँ के जन्मदिन के अवसर पर मुम्बई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व शांति तथा विश्व कल्याण हेतु ममतामई श्री राधे गुरु माँ के जन्मदिन के अवसर पर भव्य विशाल माँ भगवती जागरण ३ मार्च २०१५ को मुम्बई में ममतामई श्री राधे गुरु माँ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया है। यह ११ वाँ वर्ष है। यह कार्यक्रम रात ८ बजे से बी.इ.सी. ग्राउंड(बॉम्बे एक्सिबिशन सेंटर ग्राउंड),हाईवे, गोरेगाव(ईस्ट), मुम्बई में होगा। जिसमें भारत के प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी,साधना सरगम, सपना अवस्थी, सुरेश वाडेकर,पामेला जैन, राम शंकर, कुमार विशू, मूसा पाइक,नीता पारीख, पूर्णिमा श्रेष्ठ इत्यादि गायक अपने मधुर स्वर में माँ भगवती के भक्ति गीत,भजन,भेट इत्यादि के जरिये लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगे। जहाँ पर प्रवेश मुफ्त है और लोगों के लिए विशाल भंडारा (लंगर )चलता रहेगा।

राधे माँ के भक्तों का मानना है कि बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त नहीं होता है। भारतीय अध्यात्म में भी गुरु की महिमा का बखान किया गया है। मानसिक शांति,सुख -समृद्धि गुरु की बताई राह पर चलकर हासिल किया जा सकता है। राधे माँ के परम भक्त संजीव गुप्ता का कहना है , "विश्व शांति तथा विश्व कल्याण हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। भक्ति में शक्ति है। यदि इंसान भक्ति भाव से और श्रद्धाभाव से भगवान की प्राथना करता है तो उसे फल मिलता है। और सबसे बड़ी बात है विश्वास। विश्वास हमें हमारी मंज़िल तक पहुँचाता है।"

मनमोहन गुप्ता ने लोगों से निवेदन किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और भक्तिभाव में लीन हो जाएं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.