टीआईए सेमीनार का आयोजन

( 13623 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 09:03

उत्तर पश्चिम रेलवे व पश्चिम रेलवे के यातायात लेखा कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में अजमेर मंडल के उदयपुर स्थित क्षेत्रीय प्रषिक्षण संस्थान में दिनांक २७.०२.२०१५ व २८.०२.२०१५ को टीआईए ¼Traffic Inspectors of Accounts½ अर्थात चल लेखा निरीक्षकों का सेमीनार आयोजित किया गया ।
सेमीनार की अध्यक्षता उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर से पधारे वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी श्री ए.के. प्रसाद ने की। सेमीनार का उद्देष्य यातायात आय से संबंधित विभिन्न प्रकार की मदों में पाई जाने वाली विसंगतियों के साथ ही बदलती कम्पयूटीकृत प्रणाली के संदर्भ में अपने विचारों व जानकारी का आदान प्रदान कर सभी को सामुहिक रूप से अवगत कराया जाना है ताकि रेल राजस्व के छिजत को रोका जा सके । सेमीनार के दौरान चल लेखा निरीक्षकों की समस्याओं के बारे म भी जानकारी ली गई तथा चर्चा की गई। सेमीनार दोनों दिन प्रातः १० बजे से ६ बजे तक चला। सेमीनार में उत्तर पश्चिम रेलवे व पश्चिम रेलवे के चल लेखा निरीक्षकों व लेखा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया ।
दो दिन चले इस सेमीनार में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी(टी) श्री परीमल कासलीवाल, प्राचार्य क्षेत्रीय प्रषिक्षण संस्थान उदयपुर श्री सत्यपाल मैढ, उप मुख्य वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी(टी) श्री आर. एल. खण्डेलवाल तथा पश्चिम रेलवे मुख्यालय के वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी(टी) श्री जी. के. मीणा,सहायक वित सलाहकार(टी) योगेष्वर मंगल तथा अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया एंव अपने विचार रखे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.