ऑल इंडिया इंटर जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता का समापन

( 7021 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 09:03

उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में गत एक माह से चल रही खो खो प्रतियोगिता के अंतिम पडाव में ऑल इंडिया इंटर जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता में शिवाजी विवि कोल्हापुर ने अंतिम श्रणों में मुम्बई विवि को हरा प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, डॉ. गुरूप्रीत सिंह, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, भाजपा महामंत्री मोतीलाल डांगी, गिर्वा प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, समाजसेवी जयबहादुर बडली तथा जयपुर दुरदर्शन केन्द्र के निदेशक रमेश कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि हर विद्यार्थी को किसी न किसी खेल में भाग अवश्य ही लेना चाहिए। खेलों से अनुशासन में रहने की प्रवृत्ति जागृत होती है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने युवा खिलाडयों का आव्हान करते हुए कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक एवं चारित्रिक व्यक्तित्व का निर्माण होता है। खेलों के बिना शिक्षा लेने वाली शिक्षा अधूरी शिक्षा मानी जाती है। खेल के बिना हमारा जीवन गोण हो जाता है। गति रूक जाती है। खेलों से हमारे भीतर साहस, अनुशासन, धेर्य तथा जीवन के जितने भी मूल्य है वे हमारे जीवन में आते है। हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। सारंगदेवोत ने महिला खिलाडयों का अव्हान किया कि यह मेवाड की धरती है यहां स्वाभिमान का पाठ सिखाया जाता है और आप स्वाभिमान के साथ इस खेल को खेले। प्रारंभ में डॉ. दिलिप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गत एक माह से चल रही प्रतियोगिता का विवरण प्रस्तुत किया। धन्यवाद रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने दिया।
प्रारंभ अतिथियों ने खिलाडयों का परिचय प्राप्त कर फाईनल मैंच प्रारंभ कराया। जिसमें शिवाजी विवि कोल्हापुर ने प्रथम स्थान, मुम्बई विवि ने दूसरा स्थान, कालीकट विवि ने तीसरा व केरला विवि चौथे स्थान पर विजयी रही। मैंच के पश्चात अतिथियों द्वारा विजयी खिलाडयों को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक, स्मृति चिन्ह एवं ट्रोफी देकर खिलाडयों को सम्मानित किया गया।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.