नगर परिषद के वार्डों के पुनर्गठन को लेकर आपत्तियां सुनी

( 3246 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 09:03

प्रतापगढ / जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने शनिवार को मिनी सचिवालय के सभा कक्ष में नगर परिषद के वार्डों के पुनर्गठन को लेकर दर्ज आपत्तियां सुनी। नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष उदयलाल अहीर, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र बोरदिया, पाषर्द सूरवीर सिंह देवल व अन्य लोगों ने वार्ड संख्या ३, ४, २०, २१, २३, २५ व २६ के गठन के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई। जिला कलक्टर ने आपत्तिकर्ताओं से चर्चा कर जायज आपत्तियों को स्वीकार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वार्डों के सीमांकन में प्राकृतिक सीमा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। कलक्टर ने नगर परिषद के सहायक टाउन प्लानर रमेश परिहार, पंचायत प्रसार अधिकारी गजेन्द्र डागरिया व हलका पटवारी नारायण को मौके पर भेजकर आपत्तियों की जांच करवाई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा भी मौजूद थे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.