रक्षा मंत्रलय ने दी पोत परियोजना और प्रशिक्षण विमान खरीद को मंजूरी

( 5601 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 08:03

नई दिल्ली | देश के रक्षा मंत्रलय ने शनिवार को बारूदी सुरंग हटाने वाले एक दर्जन पोतों के देश में निर्माण की 32 हजार करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में 38 पिलेटस प्रशिक्षण विमानों की खरीद सहित कुछ अन्य सौदों को भी हरी झंडी दी गई। स्विस कंपनी पिलेटस एयरक्राफ्ट द्वारा निर्मित इन प्रशिक्षण विमानों के अलावा जरूरत के अन्य प्रशिक्षण विमान देश में बनाए जाएंगे। रक्षा मंत्रलय के सूत्रों ने बताया कि बारूदी सुरंगों को नष्ट करने वाले इन पोतों के निर्माण में गोवा शिपयार्ड लि. की मुख्य भूमिका होगी। पिछले साल मंत्रलय ने दक्षिण कोरियाई कंपनी से ऐसे दो पोतों की खरीद का 2700 करोड़ का सौदा तब रद कर दिया था जब पाया था कि कंपनी निविदा की शर्तो का उल्लंघन कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि पोत भारत में बनाए जाएंगे। उसने यह भी कहा कि इस परियोजना में विदेशी साझीदार हो सकते हैं। जिस अन्य प्रमुख रक्षा सौदे को मंजूरी दी गई वह 38 पिलेटस पी-7 प्रशिक्षण विमानों की खरीद की है। इनसे पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। भारत को 181 प्रशिक्षण विमानों की जरूरत है और 75 पिलेटस विमान पहले ही खरीद चुका है। 59 का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.