अश्विन की फिरकी के आगे यूएई पस्त

( 4319 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 08:03

अश्विन की फिरकी के आगे यूएई पस्त पर्थ । विजय रथ पर सवार टीम इंडिया के सामने यूएई की टीम कब तक टिकती। भारतीय टीम की इस मुकाबले में जीत तो पहले से तय मानी जा रही थी बस नायक तय होने थे और नौ विकेट से मिली आसान जीत में अश्विन ने 25 रनों पर चार विकेट लेकर और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 57 रन बनाकर आने वाली चुनौतियों के लिए अपने हाथ जरूर खोल लिए। लगातार तीसरी जीत के साथ भारतीय टीम का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश लगभग तय हो ही गया है। इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही थी। अब उसका मुकाबला 6 मार्च को वेस्टइंडीज से होना है।
पूल बी के मैच में यूएई 31.3 ओवरों में 102 रन पर आउट हो गई और भारतीय टीम ने शिखर धवन (14) का विकेट खोकर 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित का 55 गेंदों पर 57 रन बनाना भारत के लिए शुभ संकेत हैं। वर्ना पिछले दो मैचों में रोहित कुछ नहीं कर पाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तो उनका खाता भी नहीं खुला था और पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 15 रन बना पाए थे। विराट कोहली ने नाबाद 33 रन बनाए और रोहित के साथ दूसरे विकेट पर 12.2 ओवरों में 75 रनों की अटूट साझेदारी की। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों को छूट लेने का मौका नहीं दिया। अश्विन ने 25 रन देकर चार विकेट लेते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। दूसरे छोर से रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए। मोहित शर्मा और इस मैच में अपनी फिटनेस दिखाने उतरे भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाले। पहले 20 ओवरों में यूएई ने 52 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे। कुछ बल्लेबाजों के शॉट तो यह बता रहे थे कि क्यों आईसीसी ने अगले विश्व कप में 14 की जगह दस टीमें करने का फैसला लिया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.