ऑस्ट्रेलिया को लगा ‘बोल्ट’ का झटका

( 3410 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 08:03

ऑकलैंड । इस विश्व कप में गेंदबाजों के लिए भी बहुत कुछ है। कम से कम इस मैच में तो यही दिखा। पहले ट्रेंट बोल्ट (5/27) की ′करंटदार′ गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 32.2 ओवरों में 151 रनों पर सिमट गई और फिर गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क (6/28) के कहर के आगे न्यूजीलैंड को भी एक विकेट से जीत हासिल करने में पसीने छूट गए। लो-स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड लगातार चौथी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया। चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन महज 26 रनों के अंतराल में उसके आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। एक विकेट पर 80 रन के बाद उसका स्कोर नौ विकेट पर 106 रन हो गया था। अंतिम विकेट पर ब्रैड हैडिन (43) और पैट कमिंस (नाबाद 7) ने 45 रन जोड़े।टीम 32.2 ओवरों में 151 पर सिमट गई जोकि उसका विश्व कप में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1983 विश्व कप में भारत के खिलाफ 129 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन मैककुलम ने 24 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन उसके बाद टीम लड़खड़ा गई। केन विलियम्सन (45) ने चौबीसवें ओवर में न्यूजीलैंड को अंतिम विकेट पर जीत दिला दी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.