गरीबों के कल्याण के लिए समृद्ध न लें एलपीजी सब्सिडी

( 3457 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 08:03

नई दिल्ली । सरकार ने कहा है कि अगर कोई सचमुच गरीबों का कल्याण करने का इच्छुक है तो वह एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी न ले। वास्तव में सरकार का मानना है कि सब्सिडी की जरूरत गरीबोें और उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं। करीब साढ़े 11 करोड़ उपभोक्ताओं को एलपीजी सब्सिडी का लाभ मिल रहा है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सांसदों व टैक्स के ऊपरी श्रेणी में आने वाले आर्थिक रूप से सशक्त व्यक्तियों से भरोसा जताया है कि वे स्वेच्छा से एलपीजी सब्सिडी का परित्याग कर देंगे। यह बात अलग है कि निचले 50 फीसदी परिवार महज 25 फीसदी की एलपीजी उपभोग करते हैं। इस सब्सिडी का लाभ अधिकतर आर्थिक रूप से मजबूत परिवार उठा रहे हैं।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.