पारम्परिक खेल दिवस के दूसरे दिवस कबडी एवं खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

( 12327 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 15 09:02

जैसलमेर । राजस्थान स्थापना दिवस ३० मार्च २०१५ के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा वृहद् स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का स्तरीय आयोजन किया जायेगा जिसके अन्तर्गत जिला कलक्टर जैसलमेर एन.एल. मूीना के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिवस विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन पूनम स्टेडियम जैसलमेर में रखा गया।
संयोजक प्रधानाचार्य नवलकिशोर गोयल ने स्वागत उद्बोधन के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का परिचय प्रस्तुत करते हुए बताया कि पारम्परिक खेल दिवस के दूसरे दिवस कबड्डी एवं खो-खो मैच का आयोजन रखा गया। उन्होंने बताया कि कबड्डी के मैच में उमावि जैसलमेर ने मॉन्टेसरी विधालय को हराया और चौहान क्लब ने आदर्श विद्या मंदिर जैसलमेर को हराया एवं इसी प्रकार सीमा जनकल्याण ने विश्वकर्मा सुथार समाज संस्था को हराया। उन्होंने बताया कि खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान सीनियर सैकण्डरी जैसलमेर ने मॉन्टेसरी बाल निकेतन को शिकस्त दी।
गोयल ने बताया कि प्रतियोगिताओं के कबड्डी व खो-खो खेल के फाईनल व हार्ड लाईन मैच शनिवार को आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधालयों एवं क्लबों के २२६ छात्र खिलाडी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन पारम्परिक खेलों में निर्णायकों की भूमिका अमृत चाण्डक, विनोद बिस्सा, देवीसिंह, संजय चूरा, सवाईसिंह, महेन्द्र चौधरी, सत्यनारायण भार्गव, जुगल भार्गव, ओम भारती गोस्वामी एवं अमृत सोनी न अदा की।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.