समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक ३ मार्च को

( 6772 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 15 09:02

जैसलमेर । तहसील जैसलमेर/फतेहगढ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक ३ मार्च को दोपहर १२.१५ बजे जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड, जैसलमेर में एवम् पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक ०४ मार्च को दोपहर १२.१५ बजे पोकरण तहसील कार्यालय पोकरण में रखी गयी है।
जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में तत्काल ग्राम पंचायत व शहरी वार्डवार गठित दलों के द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के वर्तमान में लाभान्वित परिवारों का भौतिक सत्यापन सम्बन्धित समावेशन श्रेणी के प्रमाण स्वरूप दस्तावेज की प्रति प्राप्त करते हुए करना है। भौतिक सत्यापन की इस कार्यवाही के लिए सम्बन्धित उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ताओं एवम् सत्यापन दलों को आवश्यक सहयोग करना है।
उल्लेखनीय है कि समस्त उचित मूल्य दुकानदार खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत वर्तमान में लाभान्वित पात्र परिवारों की सूचियां, स्टॉक, वितरण व यूनिट रजिस्टर एवम् जिन गांव व वार्डों में खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों का सत्यापन हो चुका है की सूची उक्त बैठक में आवश्यक रूप से साथ में लायेंगे। नवीन रजिस्ट्रर छपवाते वक्त साथ में पुराने रजिस्ट्रर लाना सुनिश्चित करें। वरन नये रजिस्ट्रर नहीं छापे जाऐंगे।
इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.