सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम वर्ष २०१५-१६ की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा

( 10619 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 15 08:02

जैसलमेर । जिला कलक्टर एन.एल. मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रैट सभागार में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम वर्ष २०१५-१६ की वार्षिक कार्ययोजना के संबंध में जिलास्तरीय संवीक्षा एवं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें बीएडीपी के वार्षिक कार्ययोजना २०१४-१५ की द्वितीय वरियता के अनुमोदित कार्यों के प्रस्तावों पर विस्तार से समीक्षा की गई वहंी वार्षिक कार्ययोजना २०१५-१६ के संबंध में पानी, बिजली, सडक, पंचायतीराज विभाग, सुरक्षा बलों, पशुपालन विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए नवीन कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर मीना ने कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल ही बीएडीपी के प्रस्ताव को जिला परिषद में पेश कर दें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर जिस विभाग के द्वारा हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में कार्यों के प्रस्ताव पेश नहीं किए तो उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा एवं उनकी जगह पंचायतीराज को बजट आबंटित कर दिया जाएगा।
इस बैठक में प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल के साथ ही लाईन डिपार्टमेन्ट के अधिकारी उपस्थित हुए एवं उन्होंने अपने विभाग से संबंधित बीएडीपी के प्रस्तावों को पेश किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बीएडीपी की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष २०१५-१६ के लिए लगभग ४१ करोड से अधिक के प्रस्तावों को समाहित किया जाना है उसी अनुरूप विभागों को जिला कलक्टर द्वारा राशि आबंटित करने के निर्देश दिए एवं कहा कि वे प्राथमिकता क्रम में ही प्रस्ताव को प्रथम व द्वितीय वरियता में लेवे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.