जिले को घूम्रपान मुक्त बनाने के लिए एवं इसकी प्रभावी कि्रयान्विति के लिए उपखण्डवार टास्क फोर्स का गठन

( 3357 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 15 08:02

जैसलमेर । जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने एक आदेश जारी कर जिले को घूम्रपान मुक्त बनाने के लिए सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद अधिनियम २००३ की धाराओं के प्रभावी कि्रयान्वन के लिए उपखण्डवार टास्क फोर्स का गठन किया है।
जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी आदेश के अनुसार जैसलमेर शहर के लिए गठित इस टास्क फोर्स में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर प्रभारी होंगे एवं उनके साथ उपअधीक्षक पुलिस जैसलमेर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे। इसी प्रकार पोकरण के लिए इस दल के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पोकरण होंगे एवं उनके साथ उपअधीक्षक पुलिस पोकरण व ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पोकरण होंगे। इसी प्रकार फतेहगढ के लिए इस दल के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ होंगे एवं उपअधीक्षक पुलिस व संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जैसलमेर ग्रामीण के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर प्रभारी होंगे व उपअधीक्षक पुलिस जैसलमेर एवं संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं भणियाणा के लिए उपखण्ड अधिकारी भणियाण प्रभारी हगे एवं उपअधीक्षक पुलिस भणियाणा व संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस दल में शामिल रहेंगे।
जिला कलक्टर के आदेश के अनुसार यह टास्क फोर्स सप्ताह में दो दिन अथवा आवश्यकतानुसार उपखण्ड क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत पालना सुनिश्चित कराएंगे तथा उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाहीं करेंगे। कमेटी के कार्य की प्रगति संबंधित उपखण्ड अधिकारी प्रतिमाह पेश करेंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.