ग्राम पंचायतों को गोद लेने के लिए २१ अधिकारियों को किया अधिकृत

( 12373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 15 08:02

जैसलमेर । अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने एक संशोधित आदेश जारी कर ग्राम पंचायतों को गोद लेने के लिए २१ जिला अधिकारियों को अधिकृत किया है।
जिला कलक्टर मीना द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल को ग्राम पंचायत भू, पिथला, अमरसागर, बरमसर व बडाबाग को गोद लेने के लिए अधिकृत किया है। इसी प्रकार लोकनाथ सोनी अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन जैसलमेर को ग्राम पंचायत क्षत्रैल, मोकला, चांधन, धायसर व बडोडा गांव के लिए, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर डॉ. जी.आर. वैष्णव को ग्राम पंचायत बासनपीर, डाबला, हमीरा, काणोद, मोहनगढ, बांकलसर व जवाहरनगर के लिए, उपनिदेशक कृषि विस्तार रणजीत सिंह सर्वा को ग्राम पंचायत सुल्ताना, खींया, नेहडाई, देवा, बोहा व जवाहरनगर, विकास अधिकारी जैसलमेर समिति छोगाराम विश्नोई को ग्राम पंचायत बाहला, ताडाना, नाचना, सत्याया, अवाय व कीता, तहसीलदार जैसलमेर पीतांबर राठी को ग्राम पंचायत सोढाकोर, पारेवर, काठौडी व खींवसर को गोद लेने के लिए अधिकृत किया है।
आदेश के अनुसार उपायुक्त उपनिवेशन नाचना अरूण प्रकाश शर्मा को ग्राम पंचायत पांचे का तला, भारेवाला, चिन्नू, आसकन्द्रा, नोख व अजासर, अधीक्षण अभियंता वाटर शेड भागीरथ विश्नोई को ग्राम पंचायत बोडाना, मदासर, जालूवाला, टावरीवाला व शक्तिनगर, जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन को ग्राम पंचायत खुईयाला, पूनमनगर, बईया, तेजरावा, सिपला व डेढा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास शोभा चारण को ग्राम पंचायत दामोदरा, सम, धनाना, लूणार, कनोई, लखा व तेजमालता, उपनिवेशन तहसीलदार जैसलमेर फूसाराम को ग्राम पंचायत बांधा, म्याजलार, बीदा, सियाम्बर व बैरसियाला, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. हरिसिंह बारहठ को ग्राम पंचायत रामगढ, तेजपाला, रायमला, सोनू, राघवा, तनोट व नेतसी को गोद लेने के लिए अधिकृत किया है।
इसी प्रकार विकास अधिकारी सम समिति लादूराम विश्नोई को ग्राम पंचायत शाहगढ, हरनउ, पोछीणा, दव, खुहडी व सतो, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह को ग्राम पंचायत फतेहगढ, सांगड, मण्डाई, रिवडी, कपूरिया व झिनझिनयाली, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर गजेन्द्रसिंह चारण को ग्राम पंचायत रामा, देवडा, नरसिंगो की ढाणी, कोटडी, अडबाला व छतागढ, तहसीलदार फतहेगढ भैराराम को ग्राम पंचायत चेलक, डांगरी, मूलाना, सीतोडाई, रासला, देवीकोट, मोढा, कुण्डा व उण्डा को गोद लेने के लिए अधिकृत किया है।
आदेशक के अनुसार उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह को ग्राम पंचायत डिडाणियां, उजलां, लवां, रामदेवरा, छायण प्रथम, सांकडा, नेडान व माधोपुरा, तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी को ग्राम पंचायत चौक, मोडरडी, खेतोलाई, लाठी, केलावा, सादा, लौहारकी, गोमट, सरदारसिंह की ढाणी, ओढाणियां व सनावडा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी पोकरण सुरेश माथुर को ग्राम पंचायत जालोडा-पोकरणा, भैंसडा, राजमथाई, राजगढ, ओला, बांधेवा, भणियाणा व सुभाषनगर, विकास अधिकारी सांकडा समिति टीकूराम चौधरी को ग्राम पंचायत पन्नासर, रातडिया, माडवा, बारठ का गांव, झाबरा, झलारिया, लूणाकलां व जैमला तथा तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव को ग्राम पंचायत भीखोडाई जूनी, स्वामीजी की ढाणी, फलसूण्ड, मानासर, भुर्जगढ, पदमपुरा, बलाड, दांतल व धौलासर को गोद लेने के लिए अधिकृत किया है।
जिला कलक्टर के आदेश के अनुसार ये सभी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार आवश्यक कार्यवाहीं करेंगे एवं प्रगति को साप्ताहिक एवं प्रतिमाह उन्हें भी उपस्थित होकर अवगत कराएंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.