ग्राम पचांयत भारेवाला में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

( 8094 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 15 08:02

जैसलमेर । जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर एन.एल. मीना के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत भारेवाला मुख्यालय पर मानव एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भारेवाला क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच शिविर में उपस्थित होने वाले चिकित्सकों से करावें।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा मोबाईल टीम शनिवार को प्रातः ९ बजे ग्राम पंचायत भारेवाला पहुंचेगी। इस स्वास्थ्य शिविर में सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जाकर रोगी लोगो का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पशुपालन विभाग की मोबाईल पशु चिकित्सा टीम भी वहां पहुंचेगी एवं वे पशुओं का टीकाकरण करेंगे एवं साथ ही बीमार पशुओं का निःशुल्क उपचार कर निःशुल्क दवाईयां पशुपालको को उपलब्ध कराएगी।


इस शिविर में महिला एवं बाल विकास के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेगी एवं वे आंगनबाडी केन्द्रों के सेवाओं की जांच करेगी।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपनिदेशक पशुपालन के साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे समय पर चिकित्सा टीमों को ग्राम पंचायत भारेवाला में मय दवाईयों एवं आवश्यक जांच उपकरणों सहित भिजवाना सुनिश्चित कर लें।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.