माह मार्च के लिए जिला कलक्टर के यात्रा कार्यक्रम जारी

( 5410 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 15 09:02

बांसवाडा । जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा आगामी माह मार्च में जिले में किये जाने वाले रात्रि विश्राम, दौरे, रात्रि चौपाल-जनसुनवाई एवं कार्यालयों के निरीक्षण तथा जिला कलक्टर सभा कक्ष में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
जिला मुख्यालय पर एक दर्जन विभागों की समीक्षा का तिथिवार निर्धारण
जारी कार्यक्रम अनुसार 2, 9, 16,23 व 30 मार्च को माही, सिंचाई विभाग, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, आरएसआरडीसी, विद्युत, उत्पादन, प्रसारण एवं खनिज विभागों की विभागीय समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार 12, 19,26 व 31 मार्च को टीएडी, मत्स्य, राजस संघ, रसद, एमडीसीसीबी, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ परियोजना, कृषि, पशुपालन, उद्यान, डेयरी, मण्डी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग की विभागीय समीक्षा की जाएगी।
जारी यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत 13, 20 व 27 मार्च को चिकित्सा, आयुर्वेद, उद्योग, वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, रामसा, सर्वशिक्षा एवं साक्षरता, नगर परिषद् व खेल विभागों की विभागीय समीक्षा की जाएगी।
विभिन्न विभागों की 16 बैठकों का तिथि व समयवार निर्धारण
जिला कलक्टर के मार्च माह के जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 मार्च को कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक, 9 मार्च को जिला समन्वयन एवं समीक्षा समिति की बैठक व आर-सेटी स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक, 12 मार्च को जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जन सुनवाई तथा जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक, 13 को जिला परिषद की योजनाओं की समीक्षा बैठक, मिडे-डे-मिल, टी.एस.सी. बैठक, 16 को पर्यटन विकास समिति की बैठक, 19 को जिला स्तरीय खनिज कार्यक्रम की बैठक, 20 को राजस्व अधिकारियों की बैठक, 23 को जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक, तम्बाकु मुक्त धुम्रपान निषद संबंधी बैठक, 26 को बीस सूत्री कार्यक्रम, 27 को टी.ए.डी. कार्यो की समीक्षा बैठक, 30 को जिला पर्यावरण समिति व परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन लिए गठित समिति की बैठक तथा 31 मार्च को युवा कौशल रोजगार योजना सहित उक्त तमाम बैठक प्रातः ग्यारह बजे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्धारित की गई है।
वहीं 13 मार्च को नरेगा कार्यो की समीक्षा, 19 को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण समिति की ) बैठक, 23 को राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक तथा 27 मार्च को जिला यातायात समिति की बैठकें सांय तीन बजे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
चार जनसुनवाई,चौपाल एवं रात्रि विश्राम का निर्धारण
जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 मार्च को तहसील घाटोल के ग्राम सवनिया में, 10 मार्च को तहसील छोटीसरवन के ग्राम पंचायत छायनबड़ी, 17 मार्च को तहसील कुशलगढ़ के ग्राम वडला की रेल तथा 24 मार्च को तहसील बागीदौरा के ग्राम पिपलोद में जनसुनवाई, चौपाल एवं रात्रि विश्राम का तिथिवार निर्धारण किया गया है। उक्त तिथियों में ही संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण , लोक सुनवाई कार्यालयों व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण भी निर्धारित किया गया हैं।
चार पंचायत समिति क्षेत्रों का दौरा
जिला कलक्टर द्वारा जारी मार्च माह के कार्यक्रमों के अंतर्गत 4 मार्च को पंचायत समिति घाटोल, 11 को पंचायत समिति छोटीसरवन, 18 को पंचायत समिति कुशलगढ़ तथा 25 मार्च को पंचायत समिति क्षेत्र बागीदौरा का दौरा निर्धारित किया गया है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.