36 साल बाद भी एक अद्द पोस्ट ऑफिस को तरसता मण्डोर औद्योगिक क्षेत्र

( 7724 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Feb, 15 21:02

36 साल बाद भी एक अद्द पोस्ट ऑफिस को तरसता मण्डोर औद्योगिक क्षेत्र देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। देश को आजाद हुए भले ही 65 वर्ष हो गए हो मगर जोधपुर मण्डोर औद्योगिक क्षेत्र को बसे 36 साल होने के बावजूद एक अदद पोस्ट ऑफिस के खुलने का उसे आज भी इंतजार है। यह बात अलग है कि रीको ने वहां पोस्ट ऑफिस के लिए भवन और अ*छा खासा भवन भी बनाया था लेकिन वह डाक नहीं श्रमिकों के लिए आवास स्थल बन गया। यह भवन जीर्ण हो रहा है। इस पर खर्च किए गए लाखों रुपए यूं बरबाद हो रहे है। नागौर रोड पर स्थापित मण्डोर औद्योगिक क्षेत्र अपनी बसावट के 36 साल गुजार देने बाद भी आधारभूत सुविधाओं के तहत एक अद्द पोस्ट ऑफिस के लिए तरस रहा है। इस औद्योगिक क्षेत्र के नजदीकी पोस्ट ऑफिस की दूरी तकरीबन पांच किमी की है,जबकि रीको द्वारा बसाए गए इस औद्योगिक क्षेत्र में एक डाकघर के लिए सभी कुछ सुविधाए उपलब्ध कराई गई। इस औद्योगिक क्षेत्र में यो तो 288 भू-खण्ड चिन्हित है। यहां- लगभग 180-190 के करीब यूनिटें उत्पादनरत है। 20-30 के करीब इकाइया उत्पादन को तत्पर है। जबकि शेष भू-खण्डों पर नई इकाइया स्थापित होनी है। इसी प्रकार इस औद्योगिक क्षेत्र में- द्वितीय चरण भी है। इसी औद्योगिक क्षेत्र के निकट ही रीको द्वारा बसाया गया स्टोन पार्क औद्योगिक क्षेत्र भी है। इस औद्योगिक क्षेत्र करीब 80 इकाइया उत्पादनरत है। साथ ही यहां नौ मीलका बाजार भी है जहां 70-80 दुकानें आदि है।- इसी तरह इस औद्योगिक क्षेत्र के पास ग्रामीण पुलिस लाइन,आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और उसकी कॉलोनी और पुलिस अनुसंधान लेबोरेटरी भवन मय 200 स्टॉफ क्वाटर बसे हुए है। साथ ही नौ मील मार्केट भी है जहां 79-80 छोटी मोटी दुकाने और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों द्वारा घर-गृहस्थी के काम आने वाले राजमर्रा सामान की खरीद-फरोख्त होती है। मण्डोर औद्योगिक क्षेत्र की 5 किमी क्षेत्र की परिधी में 85-90 व्यवसायिक दुकानें, 5 पेट्रोल पम्प,10 रेस्टोरेंट-रिसोर्ट,एक 33 केवी बिजली सब स्टेशन,एक 132 विद्युत सब स्टेशन मय ऑफिस और भवन के अलावा आस-पास 20 गांव भी है। जबकि शहर के नजदीक होने के कारण वहां रहवासी भू-खण्ड भी कट हुए है। आईआईटी भवन निर्माण प्रगति पर है। जल प्रदाय योजना 50 प्रतिशत- पूर्ण हो चुकी है। इतना सब कुछ होने के बावजूद इस औद्योगिक क्षेत्र में रीको द्वारा पोस्ट ऑफिस के लिए बनाया गया भवन एक अद्द डाकघर के लिए तरस रहा है। जबकि रीको ने भी स्वयं अपनी तरफ से मण्डोर औद्योगिक क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस स्थापित कराने के लिए अब-तक कोई प्रयास ही नहीं किया है। जबकि यहां किसी प्रकार कोई डाक भी नही आती है। हालात यह है कि यहां पर कोरियर सेवा भी उपलब्ध नहीं है। इधर,मण्डोर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व सचिव दलीप सिंह गहलोत ने मुख्यमंत्री और केन्द्रीय- संचार मंत्री को एक पत्र भेजकर यहां पोस्ट ऑफिस स्थापित कराने की कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।



© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.