बाबा के बाद संत की फिल्म को भी अनुमति दे सैंसर बोर्ड : कर्मजीत बराड़

( 5310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 15 17:02

बाबा के बाद संत की फिल्म को भी अनुमति दे सैंसर बोर्ड : कर्मजीत बराड़
सिरसा, द ब्लड स्ट्रीट के मुख्य अभिनेता कर्मजीत बराड़ ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा है कि पंथक सेवा लहर के प्रमुख संत दादूवाल के मार्गदर्शन में बनाई गई फिल्म द ब्लड स्ट्रीट को सैंसर बोर्ड को अब अनुमति दे देनी चाहिए, क्योंकि यह फिल्म आज की पीढि़ को जुर्म के खिलाफ लडऩे की प्ररेणा देती है। इस फिल्म में संत दादूवाल की अहम् भूमिका है, जिन्होंने युवाओं को जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया है। बराड़ ने कहा कि अगर एमएसजी को अनुमति मिल सकती है, तो संत दादूवाल की फिल्म द ब्लड स्ट्रीट को क्यों नहीं। द ब्लड स्ट्रीट पंजाब की सच्ची घटना पर आधारित है और इस तरह की फिल्मों पर सैंसर बोर्ड को कभी भी रोक नहीं लगानी चाहिए। द ब्लड स्ट्रीट मेें संत दादूवाल ने युवाओं को जुर्म के खिलाफ लडऩे की सीख देते है और दादूवाल के इस अभिनय को देखने के बाद आज की युवा पीढि़ जागरूक होगी और वे अपने एवं अपने आसपास होने वाले अत्याचारों का विरोध करेंगे, जिससे एक स्वच्छ समाज की निर्माण होगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.