नजदीक हैं, लेकिन सिर पर पानी ढोने की मजबूरी

( 9796 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 15 11:02

उदयपुर | लोयराथूर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए बुधवार को प्रतिनिधि मंडल बड़गांव पंचायत समिति के प्रधान से मिला और पाइप लाइन बिछाकर पानी की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।
थूर पंचायत के उपसरपंच प्रकाश डांगी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बड़गांव प्रधान खूबीलाल पालीवाल को बताया कि लोयरा थूर पंचायतें शहर के नजदीक है किंतु यहां के लोग आज भी हैंडपंप कुंओं से पानी पी रहे हैं। लोयरा पंचायत के राठौड़ों का गुड़ा, सुथारों की मगरी, खालियों की भागल, चिकलवास और थूर पंचायत के फेनियों का गुड़ा आदि गांवों के लोगों को पीने का पानी खेत पर स्थित कुओं से लाना पड़ता है।
जलदाय विभाग द्वारा पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए सर्वे भी कराया गया, किंतु आज तक योजना स्वीकृत नहीं हुई है। प्रकाश डांगी, तुलसीदास वैष्णव, किशन गमेती आदि ने प्रधान से पानी की टंकी निर्माण पाइप लाइन बिछाकर स्थायी समाधान की मांग की है। प्रधान खूबीलाल पालीवाल ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.