राजस्थान की यात्रा पर प्रधानमंत्री 19 को

( 4350 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 15 16:02

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी को राजस्थान आएंगे। वे श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ से नेशनल मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम की लॉन्चिग करेंगे। सूत्रों के अनुसार पहले साल में प्रदेश के 20 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे और तीन साल के भीतर प्रदेश के सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे। इस योजना पर 75 फीसदी राशि केन्द्र सरकार वहन कर रही है। इस योजना के तहत सिंचित क्षेत्र में ढाई एकड में और बारानी क्षेत्र में दस एकड भूमि से मृदा के नमूने लिए जाएंगे। जांच के बाद इस वित्तीय वर्ष में 20 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएंगे। जांच कार्ड के साथ ही किसानों को यह भी बताया जाएगा कि किस उनकी जमीन को किस तरह से उर्वरक बनाया जा सकता है और किन किन खादों का प्रयोग करना होगा। आगामी तीन साल में प्रदेश के सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे और इसके बाद प्रत्येक तीन साल बाद खेत की मिट्टी की जांच की जाएगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.